गाजियाबाद। ठंड और कोहरा पड़ने से जहां जनजीवन ठहर सा गया है वहीं चोर-लुटेरे सक्रिय रूप से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीतीरात चोरों के एक गिरोह ने मेरठ रोड सेवानगर में इलेक्ट्रिक की दुकान को अपना निशाना बनाते शटर तोड़ने के खूब प्रयास किए लेकिन वे शटर नहीं तोड़ पाए। दुकानदार द्वारा शटर को मजबूत तरीके से बनवाया गया था और एंगल से साइड को कवर किया गया था। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर नाले में फेंक दिया। चोरों द्वारा की गई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। तड़के चार बजे चोरों ने दुकान पर धावा बोला था।
जानकारी के अनुसार सेवा नगर में एन.के.इलेक्ट्रिक की दुकान के मालिक नीरज जांगिड़ ने अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए 3 सीसीटीवी कैमरे बाहर और एक सीसीटीवी कैमरा दुकान के अंदर लगाया हुआ था। शटर लगवाने के बाद दोनों साइड में लोहे की एंगल लगवाई हुई थी जिससे कि कोई भी चोर शटर को उखाड़ ना सके। इसी का परिणाम यह हुआ कि चोर चोरी करने में नाकामयाब रहे। नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सेवा नगर में तड़के करीब 4 बजे चार चोर आए और उन्होंने दुकान का शटर उखाड़ने की कोशिश की जब शटर नहीं उखाड़ सके तो उन्होंने शटर को काट दिया लेकिन वह फिर भी शटर नहीं उठा सके। दुकान के बाहर लगे 3 सीसीटीवी कैमरे चोरों ने तोड़कर नाले में डाल दिए और बाहर लगी लाइट के तार काट दिए जिससे कि वह चोरी को अंजाम दे सकें लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आ रहे चोरों के चेहरों के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।