- उप जिला अधिकारी ने टीकाकरण सत्र स्थल का दौरा किया
- शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण भी होगा
- नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को लगेगा एमआर का टीका
गाजियाबाद। विशेष अभियान के पहले ही दिन उप जिलधिकारी विनय कुमार सिंह ने मसूरी क्षेत्र में टीकाकरण सत्र स्थल का दौरा किया और टीकाकरण से ना नुकर करने वाले परिवारों को समझाकर टीकाकरण कराया। जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के पहले चरण का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर से किया गया। इस मौके पर उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीपी मथूरिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ एवं यूनिसेफ के डीएमसी मोहम्मद शादाब भी मौजूद रहे। यह विशेष अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. डीएम सक्सेना ने बताया कि पहला चरण 20 जनवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी और तीसरा चरण 13 से 24 मार्च तक चलेगा। विशेष अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के नियमित टीकाकरण के अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरा से बचाव के लिए मीजल्स-रूबेला (एमआर) का टीका दिया जाएगा। हर बच्चे को टीके की दो खुराक लगेंगी। यानि जनवरी में टीके की पहली डोज और फरवरी में दूसरी डोज दी जाएगी। मार्च में चलने वाला तीसरा चक्र मॉप अप राउंड होगा, यानि जो बच्चे किसी वजह से जनवरी या फरवरी में टीके की खुराक नहीं ले पाएंगे, उन्हें मार्च में कवर किया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान के पहले चरण के शुभारंभ अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने मसूरी में पहुंचकर टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डासना के प्रभारी च?िकित्सा अधिकारी डा. भारत भूषण भी मौजूद रहे। डा. भारत भूषण ने बताया- उप जिलाधिकारी मसूरी क्षेत्र में टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों से मिले। उन्हें बताया गया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण उनके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जाने वाले टीके पूरी तरह सुरक्षित और कारगर हैं। टीकाकरण बच्चों की तमाम बीमारियों से रक्षा करता है। सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं। डा. भारत भूषण ने बताया- उप जिलाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद ना नुकर करने वाले परिवारों ने बच्चों का टीकाकरण करा लिया। इस मौके पर यूनिसेफ के ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोआॅर्डिनेटर शहजाद अली, बीसीपीएम सतेंद्र कुमार और आशा संगिनी खतीजा मौजूद रहीं। टीकाकरण स्थल पर एएनएम सुमन और आशा कार्यकर्ता मुशरकीन मौजूद रहीं।