गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपजिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला ने गांव नसरताबाद खड़खड़ी में चौपाल लगाकर जनसुनवाई की। तहसीलदार शिव नरेश सिंह, पूर्ति निरीक्षक सत्यप्रकाश मालवीय के अलावा ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पावर कारपोरेशन के अवर अभियन्ता, एएनएम एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। वृद्धा एंव विधवा पेंशन की समस्याएं अधिक थीं। पांच आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा अन्य लाभार्थियों को आवेदन कर विकास खण्ड लोनी में जमा करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अवगत करा दिया गया। जनसुनवाई में ग्राम के व्यक्तियों द्वारा राशन कार्ड की समस्या के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया कि ग्राम में अधिकांश परिवारों के राशन कार्ड नही बन रहे हैं तथ पूर्व में कई परिवारों के राशन कार्ड निरस्त हो चुके हैं , जिसके सम्बन्ध में चौपाल में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा जमा कराये गये प्रपत्रों में से 5 व्यक्तियों के प्रपत्र पूर्ण पाये जाने पर राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को आरम्भ करते हुए पूर्ति निरीक्षक लोनी को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा साथ ही शेष व्यक्तियों को आॅनलाईन आवेदन कर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय लोनी में आवेदन जमा करने हेतु अवगत कराया गया।