- शिविर में 486 यूनिट रक्त किया गया एकत्र
गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एनआईएसएस क्लब के संयुक्त सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक नोएडा द्वारा किया गया। इसका उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल एवं रोटरी नॉर्थ के अध्यक्ष रो. संजय जैन द्वारा किया गया। इस शिविर में छात्रों द्वारा कुल 486 यूनिट रक्त दान किया गया।
रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ से कैंप का संचालन रो. पीयूष गुप्ता द्वारा किया गया। क्लब की तरफ से सचिव रो. अनुपम जैन, रो. नरेंद्र कुमार, रो. सुधीर गोयल, रो. एन निधि, रो. केडीएस जग्गी, रो. राकेश मोहन गर्ग, रो.अंकुर अग्रवाल, रो. राकेश जिन्दल, रो. विजय माहेश्वरी, रो. मनोज अग्रवाल, रो. मनोज गुप्ता, रो. सुमेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।
रोट्रेक्ट क्लब नॉर्थ के अध्यक्ष सिमरप्रीत सिंह जग्गी ने अपने सदस्यों के साथ उपस्थित होकर शिविर संचालन में अपना सहयोग दिया।
एनएसएस क्लब की चेयरपर्सन डा. कनिका गुप्ता द्वारा बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान अति आवश्यक है।
क्लब के काउंसलर डा. पुनीत अग्रवाल और डा. अभिषेक पांडेय ने रक्तदान से होने वाले फायदे बताकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
क्लब के विलेंटियर्स द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान भी किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
रोटरी नॉर्थ द्वारा प्रत्येक छात्र को प्रोत्साहन स्वरूप एक सम्मान पत्र और मेडल दिया गया। रक्तदान करने वाले छात्रों के लिए अल्पाहार का प्रबन्ध भी किया गया।