गाजियाबाद। राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित सवांई मानसिंह स्टेडियम में नेशनल लेवल प्रतियोगिता खेल कराटे लीग-2022 का विशाल और भव्य आयोजन किया गया जिसमें 22 राज्यों से 1700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस खेल कराटे लीग का आयोजन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा किया गया जिसमें इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के 7 खिलाड़ियों ने यू.पी. कराटे टीम में चयनित होकर हिस्सा लिया और 5 गोल्ड तथा 2 सिल्वर कुल मिलाकर 7 मेडल जीतकर अपने राज्य उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, असम, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलांगना, कर्नाटका, केरल, गोवा, तमिलनाडु, राजस्थान, उड़ीसा और यूटी चंडीगढ़ से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग को के 1700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मोक्ष बालियान, डोली शर्मा, देविक कश्यप, आध्या भंडारी और शिरीष गोरला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता तथा अभिनव सिंह और विश्वजीत चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता के आयोजक धनंजय त्यागी ने बधाई देते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर, स्पोर्ट्स टी-शर्ट्स तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।