-राष्ट्रीय व प्रदेश मीडिया सेल में कई नए चेहरों को दी गई जगह
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को फतह करने के लिए रालोद ने संगठन ने बड़े स्तर पर फेरबदल करना शुरू कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को राष्ट्रीय मीडिया सेल, टीएम आरएलडी अभियान में कई मंझे हुए नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी हैं। पुराने चेहरों को हटाकर पार्टी की बात रखने के लिए नए चेहरों को लाया गया है। रालोद के केन्द्रीय कार्यालय से जारी की गई सूचि में कई ऐसे नाम हैं जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ऐसा ही एक नाम है मोहम्मद इस्लाम का। कैराना, शामली क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले मोहम्मद इस्लाम को राष्ट्रीय मीडिया सेल में प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। मोहम्मद इस्लाम काफी समय तक बसपा में रहे थे और कई चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने रालोद का दामन थामा था। क्षेत्र में पकड़ होने के साथ-साथ वे एक अच्छे वक्ता भी हैं। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन पर भरोसा जताया है और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। केन्द्रीय कार्यालय से जारी सूचि के अनुसार राष्ट्रीय मीडिया सेल में सुरेन्द्र कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया है जबकि विनम्र शास्त्री, पंडित योगेश कुमार द्विवेदी, मोहम्मद इस्लाम व संदीप चौधरी को प्रवक्ता नियुक्त किया है। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश मीडिया सेल में सुनील रोहटा को संयोजक, रत्ना पांडेय,पुष्पेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक राव वारिस खान, कप्तान सिंह चाहर, एश्वर्यराज सिंह, एसएन द्विवेदी, कमल गौतम, रेखा चौधरी को प्रवक्ता नियुक्त किया है। राजस्थान मीडिया सेल का संयोजक हरवीर सिंह सामरा को बनाया गया है जबकि जगबीर सिंह व प्रकाश मिश्रा को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। टीएम आरएलडी अभियान का संयोजक अनुपम मिश्रा को बनाया गया है व सहसंयोजक सुधीर भारतीय को बनाया गया है। सोशल मीडिया का संयोजक सुशील मील को व चीफ डाटा अधिकारी की जिम्मेदारी गौरव दलाल को दी गई है। हालांकि पुराने प्रवक्ताओं को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है। इससे कहीं न कहीं उनमें रोष भी देखा जा रहा है।