गाजियाबाद। शिवरात्रि पर हिसाली गांव स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम में स्थापित शिवालय में अनेक आश्रम साधकों ने विशेष गणवेश धारण कर शिवलिंग पर मंत्रोंचार करते हुए जल अभिषेक किया।
डॉ . सिन्हा गुरुजी द्वारा स्थपित पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प के सदस्यों ने आश्रम से लेकर छोटे हरिद्वार तक बड़े धूम धाम से कांवड़ यात्रा निकाली जिसमें ॐ नम: शिवाय का जप करते हुए सभी ने सात्विक भजनों पर नृत्य करते हुए घाट से जल भरा और प्रसाद स्वरूप वापसी में राह में लोगों को तुलसी के पौधे एवं गंगा जल वितरित करते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से आश्रम पहुंचकर शिव पुराण का पाठ किया एवं जप ध्यान के माध्यम से भोले बाबा को मनाते हुए अपना व्रत पूर्ण किया। फिर जलाभिषेक के उपरांत आश्रम में गुरु माँ ने शिवपुराण का पाठ किया एवं सभी साधकों ने शिव के तात्विक भजनों पर खूब नृत्य किया।