गाजियाबाद। भारतीय तीरंदाज और आईटीएस डेन्टल कॉलेज की अत्यंत प्रतिभाशाली बीडीएस पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा संचिता तिवारी को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 में 26 अप्रैल से 1 मई, 2022 को बेंगलुरु में आयोजित हुई तीरंदाजी श्रेणी प्रतियोगिता में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये संचिता तिवारी को कांस्य पदक मिला। यह प्रतियोगिता जैन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गयी थी। यह प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई), मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयर्स और खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ, भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघ के साथ आयोजित की जाती है। यह भारत में सबसे बड़ी विश्वविद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिता है।
इस प्रतियोगिता की तीरंदाजी श्रेणी में पूरे देशभर के विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से संचिता तिवारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। संचिता तिवारी एक राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज है, उनका सपना भविष्य में ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है। जिसके लिये संचिता तिवारी बीडीएस0 की पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिये निरंतर मेहनत करती है।
आईटीएस परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि संचिता तिवारी जैसी सम्मानित छात्रा ने आईटीएस के बीडीएस पाठ्यक्रम की छात्रा है। संस्थान हमेशा से अपने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं सपोर्ट करता है।
इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा एवं संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डा. श्रीनाथ ठाकुर और प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएं दीं और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।