- Blue Cubs league की हुई रंगारग शुरूआत
- 6 से 12 साल तक के बच्चे अब फुटबॉल के मैदान में
गाजियाबाद। आईएमटी गाजियाबाद में एक अनोखा माहौल देखने को मिला। यह अनोखा माहौल था फुटबॉल को लेकर और फुटबॉल भी खेलने वाले नौजवान नहीं बल्कि 6 से 12 साल तक के छोटे-छोटे बच्चे थे। आल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन के Blue Cubs league शुरू करने के विजन को भारत में पहली बार साकार करने का काम आई.एम.टी. गाजियाबाद ने गाजियाबाद एवं नोएडा के फुटबॉल संघ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सम्पन्न किया। Blue Cubs (शेर के शावक) के नाम से 6 से 12 वर्ष तक के गाजियाबाद और नोएडा के फुटबॉल प्रेमी बच्चों को लेकर एक लीग की शुरूआत हुई है। देश में आयोजित होने वाली इस प्रकार की यह अपने आपमें पहली लीग एवं इवेन्ट है। इस लीग में गाजियाबाद, नोएडा और आसपास की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह लीग 2 माह तक आईएमटी ग्राउंड पर लगातार चलती रहेंगी। आईएमटी के ग्राउंड पर इसका भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर गाजियाबाद और नोएडा की 12 टीमों के खिलाड़ी एवं उनके कोच भी उपस्थिति रहे। इस लीग को लेकर Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry, Indian Industries Association तथा तमाम संभ्रान्त लोगों में आकर्षण था। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन को यह टारगेट दिया है कि वर्ष 2047 तक भारत को फुटबॉल की महाशक्ति बनाया जाए। इस सपने को साकार करने के लिए गहन शोध एवं अध्ययन के लिए आल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन ने आईएमटी गाजियाबाद को यह दायित्व सौंपा है। इस अवसर पर बोलते हुए आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक डॉ. विशाल तलवार ने बताया कि आल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन के विजन के अनुसार हमारे संस्थान के स्पोर्ट्स रिसर्च सेन्टर ने इस कार्य को प्रारम्भ कर दिया है। बच्चों में फुटबॉल का संस्कार विकसित करने के लिए ही आईएमटी ने एक शोधपरक अध्ययन के बाद Blue Cubs league की शुरूआत की है। संस्थान के स्पोर्ट्स रिसर्च सेन्टर के हैड डॉ. कनिष्क पाण्डेय ने इस लीग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि Blue Cubs league भविष्य में भारत के लिए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस लीग की सफलता के बाद इसी तर्ज पर भारत के विभिन्न शहरों में इस प्रकार की लीग की शुरूआत होगी। गाजियाबाद में पहली बार आयोजित होने वाली इस लीग की नींव पर ही पूरे देश में Blue Cubs league की इमारत खड़ी होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनादि बरुआ, पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि Blue Cubs league के आयोजन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 की शुरूआत हो चुकी है। इस प्रकार के छोटे परन्तु महत्वपूर्ण प्रयासों से ही विजन 2047 को पूर्ण कर पायेंगे।
प्रणव कुमार, अध्यक्ष, गाजियाबाद फुटबॉल संघ ने बताया कि आई.एम.टी. गाजियाबाद के साथ मिलकर इस लीग के आयोजन से गाजियाबाद में फुटबॉल को नई उपलब्धियाँ मिलेगी। प्रो. निविषा सिंह, आईएमटी गाजियाबाद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पधारे महानुभाव, फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, कोच, टीम, अभिभावकों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। Blue Cubs league का उद्घाटन पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अनादि बरुआ ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर डॉ. विशाल तलवार, निदेशक, आईएमटी गाजियाबाद, डॉ. कनिष्क पाण्डेय, हैड, स्पोर्टस रिसर्च सेन्टर, आईएमटी गाजियाबाद, प्रणव कुमार, अध्यक्ष, गाजियाबाद फुटबॉल संघ, डॉ. विप्र पाण्डेय, आई.एफ.एस., नीरज सिंघल, अध्यक्ष, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, धर्मेन्द सिंह, अध्यक्ष, गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, धनंजय तेवतिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, नवीन हॉस्पिटल, पवन त्यागी, सचिव आदि उपस्थितरहे। ठनसम ब्नइे स्मंहनम के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि लीग में छोटे-छोटे बच्चे प्रतिभाग करने के लिए आए और उनको प्रतिभाग कराने के लिए उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों और अभिभावकों के बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने से ऐसा प्रतीत होता है कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होंगे खराब आज इस अवधारणा में बदलाव हो रहा है।