गाजियाबाद। प्रकृति ने पूरी दुनिया को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है, जिसे हम वृक्ष या पेड़ के नाम से जानते हैं। इसके बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव है, क्योंकि पेड़ लगाने से पृथ्वी पर आक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। वातावरण शुद्ध रहता है इसलिए वृक्षों के आस-पास रहने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। इसलिए पेड़ मनुष्य के सबसे घनिष्ठ मित्र हैं। उल्लेखनीय है कि इसी श्रृंखला में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवं उसके संरक्षण हेतु सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद मावेरिक्स तथा सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल इंटरेक्ट क्लब की सहभागिता से ग्रीन डे (हरित दिवस) मनाया गया। वृक्षारोपण समारोह के अवसर पर सभी अतिथियों व छात्र/छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारांभ मुख्य अतिथि मनीष सिंह, जिला वन विभाग अधिकारी, गाजियाबाद के स्वागत के साथ किया गया। तत्पश्चात छात्रों के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली गई तथा वृक्षों को समर्पित सामूहिक (ग्रीन एनथम) हरित-गान प्रस्तुत किया गया। साथ ही मोहक नृत्य बाघ संरक्षण की जागरूकता के लिए मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। कक्षा 6 एवं 7 के छात्रों ने बेकार की चीजों से उत्तम चीज बनाने के अन्तर्गत फैशन शो के माध्यम से आभूषण व वस्त्र बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने बच्चों को रोटरी व इंटरेक्ट क्लब के सामाजिक व देशोपयोगी कार्यों में योगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा इस अवसर पर इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों को डॉ. सुभाष जैन द्वारा पिन प्रदान किये गए। रोटरी क्लब की सहायक गर्वनर (जोन-17) डॉ. अरूणा सिंघल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा छात्रों को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर ने 1993 में ग्रीन क्लीन गाजियाबाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था, जिसे 30 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के कई स्थानों में छोटे-छोटे पौधों का आरोपण किया गया था जो आज पूर्ण घने छायादार वृक्षों के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं।
विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उसके महत्व को समझाया गया कि हमारा पर्यावरण स्वस्थ जीवन रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि हम सभी को अपनी गलती में सुधार करते हुए स्वार्थ परता त्यागकर पर्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पोधा रोपण करना होगा। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या डॉ.मंगला वैद, स्कूल प्रबंधक, प्रणव जैन तथा लेखक व पत्रकार आलोक यात्री आदि मौजूद रहे।