गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेण्ड्री ब्रांच के प्रांगण में प्री-फॉउंडेशन से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों ने खेल महोत्सव में भाग लिया। प्री-फाउंडेशन से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों ने कदमताल करते हुए अलग-अलग ड्रिल प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्री-फाउंडेशन, फाउंडेशन, नर्सरी और केजी के बच्चे तो अपनी रेस के लिए इतने उत्साहित थे कि बिना सीटी की आवाज सुने ही मैदान पर दौड़ना शुरू कर दिया और अंतिम रेखा को भी पार करते हुए आगे चले गए। सभी छात्रों में एक अलग ही तरह का जोश नजर आ रहा था। खेल दिवस के इस महोत्सव में उप-प्रधानाचार्या डा. मंगला वैद ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाती हैं और खेल भावना के विकास में सहायक होती है। इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल व डायरेक्टर आपरेशंस डा. मंगला वैद, डायरेक्टर डवलपमेंट नमन जैन, प्रणव जैन एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।