गाजियाबाद। अमेरिका के कैलिफोर्निया डेविस विश्वविद्यालय से 5 लोगों का दल ग्राम भिक्कनपुर, मुरादनगर स्थित हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में घूमने आया। इस दल में उपस्थित जोहनाथों हंटर वेल्च, वेरोनिका ओरोजको, मेडेलिन क्लेरिस, केविन वैन राडेन एवं एंजेला काडोर्ना ने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की। स्कूल के बच्चे भी अंग्रेजों से बात करके बहुत उत्साहित हुए। बच्चों ने विदेशियों का अलग अंदाज में ही स्वागत किया और सभी क्लास के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किये और विदेशी ग्रीटिंग कार्ड्स पर लिखे संदेशों को पढ़ कर बहुत ही भावुक हुए। ग्रामीण क्षेत्रों मे हो रही इस तरह की पढ़ायी को देखकर विदेशी बहुत प्रभावित हुए। विदेशियों ने छात्रों से स्कूल के बारे मे उनकी कल्चर के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की। स्कूल इस तरह के विदेशी दलों को आमंत्रित करता रहता है। इससे पहले स्कूल में सन 2019 में 16 लोगों का विदेशी दल आया था। स्कूल प्रबंधन एवं विदेशियों ने इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।