- आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर होगी जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
- जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी मंडल और फिर प्रदेश स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
गाजियाबाद। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और आयुर्वेद विभाग, उत्तर प्रदेश हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम चला रहे हैं। 12 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर संपन्न होगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार राणा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शंभुदयाल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को होगा। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगी। प्रतियोगिता में एक विद्यालय से केवल तीन छात्र भाग ले सकेंगे।
डा. अशोक कुमार राणा ने बताया-कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 5100, 2100 और 1100 रुपए तथा दो छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 501 रुपए नकद प्रदान किए किए जाएंगे। जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को मंडल में और मंडल में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को होगा।
डा. राणा ने बताया कि छह सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया- 23 अक्टूबर तक विभाग की ओर से अलग-आयोजन कर आमजन को आयुर्वेद से रू-ब-रू कराने का प्रयास किया जाएगा।
हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम के साथ आयुष विभाग के अलावा उद्यान, वन विभाग, शिक्षा (माध्यममिक एवं उच्च) विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और आईसीडीएस की सहभागिता से जन सामान्य को आयुर्वेद से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से मिले कार्यक्रम के मुताबिक विभिन्न आयोजनों के जरिए 17 से 23 अक्टूबर तक आयुर्वेद के अनुभवों को साझा किया जाएगा।