गाजियाबाद। 27 से 31 अक्टूबर तक बेलग्रेड (सर्बिया) में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से भी एक प्रतिनिधिमंडल जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में गाजियाबाद निवासी पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह भी हैं और 24 अक्टूबर को भारत से रवाना होंगे। इस सम्मेलन में 58 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसमें युवाओं की आज के समाज भूमिका एवं उनके महत्त्व पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन की अध्यक्षता सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक कर रहे हैं। सत्येन्द्र सिंह की सर्बिया में भारत के राजदूत संजीव कोहली के साथ वहां पर स्थित भारतीय दूतावास में 25 अक्टूबर 2022 को एक मीटिंग सुबह11 बजे होगी जिसमें वहां पर हो रहे इस सम्मेलन पर चर्चा की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन का उद्देश्य है कि प्रत्येक देश और संगठन का सफल युवा जहां प्रतिभागियों के बीच सहयोग के नए अवसर पैदा करे ताकि इस आयोजन को सबसे प्रतिष्ठित आयोजन बनाया जा सके। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्बिया, क्षेत्र और दुनिया के सबसे सफल युवाओं को एक जगह एकत्र करना, उनके साथ बैठक करना एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करना है जो प्रत्येक प्रतिभागी पर एक बहुत बड़ी छाप छोड़ेगी। सत्येन्द्र सिंह ने कहा है कि वे युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे। क्योंकि दुनिया का युवा यदि ठान लेगा कि हमें पर्यावरण से जंग जीतनी है तो वो अवश्य ही जीतेगा। पर्यावरण से लड़ाई में युवाओं की अहम भूमिका है और यदि हम अब भी नहीं चेतेंगे तो निश्चित ही पर्यावरण की महामारी एक दिन कोरोना से भी भयानक महामारी बनकर हमारे सामने खड़ी होगी। इस सम्मलेन में पर्यावरण के साथ, एक दूसरे देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों, खेलकूद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों के भी आदान प्रदान पर चर्चा की जाएगी।