नई दिल्ली/ गाजियाबाद। अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों व बच्चियों का शैक्षिक व सामाजिक सशक्तिकरण अति आवश्यक है और केन्द्र सरकार इसके लिये ठोस प्रयास कर रही है। यह बात राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह से शिष्टाचार वार्ता के दौरान कही। श्री सिंह ने नई दिल्ली स्थित आयोग के राष्ट्रीय कार्यालय में सदस्य सैयद शहजादी से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने सैयद शहजादी को पुष्प गुच्छ भी भेंट किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यकों को लेकर उनके लिए बेहतर शिक्षा व सरकार की योजनाओं का उनको अधिक से अधिक लाभ मिल सके व कौशल विकास योजनाओं द्वारा उनको बेहतर रोजगारपरक अवसर मिल सके, आदि विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। सैयद शहजादी ने कहा कि केन्द्र सरकार हर हाल में योजनाओं को लागू करके बिना तुष्टिकरण के उनके सामाजिक स्तर में सुधार चाहती है।