गाजियाबाद। लोगों को अपने दिल की सेहत को प्राथमिकता देने के प्रति जागरूक करने के लिए मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद ने शुक्रवार को अपनी ‘दिल के रक्षक’/ ‘गार्डियंस आॅफ द हार्ट’ पहल के रूप में ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ के अवसर पर एक वॉकथॉन का आयोजन किया। दो किलोमीटर वॉकथॉन की शुरूआत डॉ. भूपेन्द्र सिंह और डॉ. अभिषेक सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ हुई। यह वॉक सुबह 8 बजे मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद से शुरू होकर यहीं पर खत्म हुई। मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ गाजियाबाद के 400 से ज्यादा निवासियों ने वॉकथॉन में सक्रिय रूप से भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (गाजिÞयाबाद) डॉ. भवतोष शंखदार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। वॉकथॉन के बाद प्रतिभागियों ने सीपीआर प्रशिक्षण सत्र में भी भाग लिया और दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी आपातकालीन स्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए इस जीवन रक्षक कौशल को सीखा।
वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पैदल चलना दिल को सेहतमंद रखने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे ब्लड सकुर्लेशन सही रहता है, दिल को मजबूती मिलती है और दिल के रोग होने का जोखिम कम हो जाता है। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी को संभालने के लिए हम लोगों को सीपीआर प्रशिक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। इस पहल के जरिये हमारा उद्देश्य हृदयरोग से होने वाली मौतों को कम करना है। प्रतिभागियों को संबोधित करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखदार ने कहा कि हृदय के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और जीवनशैली में बदलाव जैसे कि नियमित सुबह की सैर, संतुलित पोषक आहार और हैल्दी वेट मेंटेन रखना महत्वपूर्ण है। इससे ओवरआॅल सेहत को बेहतर और दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। यह वॉकथॉन लोगों को स्वस्थ जीवन और स्वस्थ हृदय के लिए प्रेरित करने के लिए मणिपाल अस्पताल की एक शानदार पहल है।