गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में एमसीए विभाग द्वारा कोडलॉक 2.0 नामक एक कोडिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गयी। एमसीए प्रथम वर्ष के कुल 65 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आॅनलाइन उपलब्ध प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धी कोडिंग के लिए प्रेरित करना था।
इस प्रतिस्पर्धा की शुरूआत एमसीए विभागाध्यक्ष, डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि कोडिंग कल्चर को आगे बढ़ाने एवं छात्रों को एक हेल्थी कम्पटीशन देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टैक्नॉलाजी के आधार पर भविष्य शीघ्र ही बिलकुल बदलने वाला है। सिक्स्थ सेंस टैक्नोलॉजी, ड्राइवर लेस कारें, जैसे बहुत से तरीके शीघ्र ही जिंदगी जीने के तरीकों को बदलने वाले हैं। इन सभी बदलावों को लाने के लिये छात्रों को अनुभव चाहिए। उन्होंने बताया कि कोडलॉक 2.0 प्रतिस्पर्धा का आयोजन हैकर रैंक प्लेटफॉर्म पर किया गया जिसमें छात्रों को पूर्व निर्धारित बाधाओं के तहत हल करने के लिए 5 कोडिंग पहेली का एक सेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एमसीए विभाग कोडेकर डॉट कॉम नाम से छात्रों के लिए एक क्लब भी चला रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को उनके प्रोग्रामिंग कौशल को तेज करने के लिए एक प्रतिस्पर्धी वातावरण प्रदान करना है। इससे आॅनलाइन प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता और नेशनल लेवल हैकथॉन जैसी प्रतियोगिताएं के लिए एक वातावरण बनता है जो छात्रों में प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग करने के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम करता है। कार्यक्रम का समापन परिणाम घोषणा से हुई जहां प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्थान पूजा कुमारी ने, दूसरा स्थान आदित्य शर्मा ने और दीपांशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार दिवांशु अग्रवाल और अजय सिंह यादव ने प्राप्त किया।