चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह पंजाब में भी लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा सरकार बनने के तुरंत बाद कर दी जाएगी। दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह कैप्टन के वादे नहीं हैं बल्कि केजरीवाल की गारंटी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप लोग देख सकते हैं वहां किस तरह से लोगों को बिजली के बिल से राहत दी गई है। शिक्षा को लेकर कैसा काम किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में क्या काम किया गया है। उन्होंने दिल्ली मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि पुराने घरेलू बिजली बिलों को भी माफ किया जाएगा। तीसरी घोषणा 24 घंटे बिजली बहाली का है। जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, पहली कलम से ये वादे पूरे कर दिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा समय लगेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 24 घंटे बिजली बहाली में 2-3 साल का समय लगेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोगों की बिजली कंपनियों के साथ सांठगांठ है। यही कारण है कि अनापशनाप बिल दिए जाते हैं।