गाजियाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी टेंशन में हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर पहले कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद फिर से कोविड एल टू बनाए गए जिला संयुक्त अस्पताल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएस डा.संजय तेवतिया ने डीएम को बताया कि अस्पताल में सौ बैड की व्यवस्था है। सभी बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा है। इसके अतिरिक्त जंबो आॅक्सीजन सिलेंडर एवं 37 छोटे आॅक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि वह पुन: सुनिश्चित करा लें कि कोविड-एल-2 कैटेगरी के लिए अस्पताल के प्रत्येक बैड पर मरीज के लिए आॅक्सीजन उपलब्ध रहे। उन्होंने सभी डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ के बारे में जानकारी ली और पता किया कि उन्हें वैक्सीन लगी है या नही। जिला संयुक्त अस्पताल में 16 डॉक्टर्स उपलब्ध हैं और सभी डॉक्टर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन डॉक्टरों को कोविड की दूसरी वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें नॉन कोविड ड्यूटी में लगाया जाए।